जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बस के खाई में गिरने से 30 लोगों की मौत अन्य घायल
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस के 250 मीटर नीचे गिर जाने से 30 लोगों की मौत हो गई है। यह बस जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी और संतुलन बिगड़ने की वजह से बस नीचे गिर गई ।
अन्य घायल लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि कयास यह भी लगाए जा रहे है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।