जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में शहीद हुए सेना के तीन जवान, अचानक हुआ था हमला

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार की शाम को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो सेना के अधिकारी और एक डीएसपी शहीद हो गए हैं। इनमें मोहाली के कर्नल मनप्रीत सिंह (41), मेजर आशीष धोनैक और उपाधीक्षक हुमायूँ भट शामिल है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। बता दें सुरक्षाबलों को कोकेरनाग इलाके जवानों पर हमले के साजिशकर्ता आतंकवादियों के छिपे होने की प्राप्त हुई थी। जिसके बाद एक टीम ने मौके पर पहुंच कर घेरा बंदी की और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने के बाद हमारे तीन जांबाज बहादुरों ने जान गवा दी।