जमीन के बदले नौकरी मामला: लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को सीबीआई कोर्ट ने दी जमानत
नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50-50 हजार के मुचकले पर सभी को जमानत दी है।
इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी समेत अन्य 14 लोगों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आपराधिक षड्यंत्र रचने और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है।
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू प्रसाद यादव के साथ उनके परिवार की पेशी है। लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती पेशी के लिए कोर्ट पहुंच गर्इ है। हालांकि लालू यादव व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे है।