उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल चाहें जितने वादे करें। पर ये पब्लिक है कि सब जानती है। प्रदेश में बढ़ती महगांई और बेरोजगारी सहित जाति–धर्म की राजनीति को लेकर जनता का मानना है। कि इन मुद्दों का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो, आने वाले दिनों में ये समस्या भयंकर रूप धारण कर सकती है।
मौजूदा दौर में जो राजनीतिक दांव-पेंच के खेल-खेले जा रहे है उसका प्रदेश के विकास से कोई वास्ता नहीं है। चुनाव भले ही अभी पूरी तरह से चुनावी समर में सना नहीं है। लेकिन जनता चौक–चौराहे पर प्रत्याशियों के बीच जाकर उनकी राजनीति और उनकी कथनी-करनी का रस लें रहे है।
नोएडा के चुनाव और वहां की राजनीति के बारे जानकारी देते हुये यहां के निवासी व कांग्रेस के नेता अमरीश गौतम का कहना है कि प्रदेश हो या देश की राजनीति आने वाले चुनावों में कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी होगी। जिसका लोग समर्थन करेगे।