चैटजीपीटी के सीईओ सैम अल्टमैन ने पीएम मोदी से मुलाकात कर एआई को रेगुलेट करने पर की चर्चा
ओपन एआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम अल्टमैन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ओपन एआई ने ही चैटजीपीटी को बनाया है। पीएम मोदी से मुलाकात में चैटजीपीटी के सीईओ ने एआई के नियमन पर चर्चा की है।
आईआईआईटी दिल्ली के एक सत्र के दौरान ऑल्टमैन ने बताया कि उन्होंने देश के सामने मौजूद अवसरों और एआई में देश को क्या करना चाहिए इस पर चर्चा की है।
चैटजीपीटी के सीईओ ऑल्टमैन इस सप्ताह छह देशों के दौरे पर हैं भारत के अलावा वे इजराइल, जॉर्डन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण कोरिया में जाएंगे।
ऑल्टमैन ने कहा कि, “हमने वैश्विक नियमन के बारे में सोचने की जरूरत भी महसूस की है, जो कुछ नुकसान होने से रोक सकता है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी कंपनी वर्तमान में स्व-नियमन कर रही है।“