चुनावी राज्य हिमाचल में पीएम ने 11,000 करोड़ रुपये के शिलान्यास किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चुनावी राज्य हिमाचल प्रदेश में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने जनसभा में कहा कि आज देश में दो तरह के सरकार चलाने के मॉडल चल रहे हैं –  ‘एक सबका साथ, सबका विश्वास और दूसरा खुद का विकास’। पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि हाल के उपचुनावों में भाजपा को तीनों विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।

जनसभा से पहले मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण किया। उन्होंने 7,000 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी चरण-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी।

इसके अलावा 2,000 करोड़ रुपये की शिमला जिले की पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण किया। पीएम ने 700 करोड़ रुपये से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का भी शिलान्यास किया।

मोदी ने बाद में एक जनसभा में कहा – ”इस राज्य से भावनात्मक लगाव रहा है। आज मैं छोटा काशी आया हूं। चार साल में हिमाचल का काफी तेजी के साथ विकास हुआ है। डबल इंजन की सरकार से तेज विकास हो रहा है।’ पीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज देश में दो तरह के सरकार चलाने के मॉडल चल रहे हैं।  एक सबका साथ, सबका विश्वास और दूसरा खुद का विकास।