“चीन सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण, कुछ क्षेत्रों में वे अभी पीछे नहीं हटे हैं” : जयशंकर

ताइवान पर लगातार हमलावर तेवर अपनाए हुए चीन को लेकर भारत ने अपना रुख साफ़ करते हुए शनिवार को कहा कि यदि चीन सीमावर्ती क्षेत्र में शांति भंग करता है तो इसका असर द्विपक्षीय संबंधों पर पड़ेगा। भारत ने कहा कि चीन के साथ हमारी 15 दौर की बातचीत हुई है, हालांकि, अभी कुछ क्षेत्र हैं जहाँ वे पीछे नहीं हटे हैं।”

विदेश मंत्री जयशंकर ने पीईएस विश्वविद्यालय के छात्रों के एक कार्यक्रम में कहा कि चीन के साथ संबंधों को लेकर कहा – ‘मैंने पिछले दो साल में कहा है और 2022 में भी कह रहा हूं कि हमारे संबंध सामान्य नहीं। यदि सीमा पर स्थिति सामान्य नहीं है तो यह (संबंध) सामान्य नहीं रह सकते और सीमा की स्थिति अभी सामान्य नहीं है।’

जयशंकर ने कहा – ‘अभी भी कुछ क्षेत्र हैं जहां वे पीछे नहीं हटे हैं। हालांकि, हम लगातार इस रुख पर कायम हैं कि अगर चीन सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग करता है, तो इसका संबंधों पर असर पड़ेगा। कमांडर स्तर पर हमारी 15 दौर की बातचीत हुई है। दोनों पक्षों के उन स्थानों से पीछे हटने के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जहां वे बहुत करीब हैं।’