चार महीने बाद देश में पहली बार एक ही दिन में कोविड के 700 से ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में 754 नए मामले आने के बाद सरकार अलर्ट हो गयी है। इस साल में पहली बार कोविड के एक दिन में इतने मामले सामने आये हैं।

सरकार की तरफ से गुरुवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब  संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,92,710 हो गई है। नवंबर, 2022 के बाद भारत में कोविड संक्रमण के 700 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,623 हो गई है। देश में पिछले साल 12 नवंबर को संक्रमण के 734 दैनिक मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कर्नाटक में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,790 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,57,297 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.80 फीसदी है।

उधर देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।