चंद्रबाबू नायडू की रैली में भगदड़ मचने से 8 की मौत अन्य कई घायल: आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को एक जनसभा संबोधित किया किंतु उस शाम उनकी जनसभा में भगदड़ मचने से टीडीपी के 8 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार चंद्रबाबू नायडू की यह जनसभा नेल्लोर जिले के कंदुकुरू में आयोजित हुई थी। पुलिस का कहना है कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया हैं।

बता दें कंदुकुरू में आयोजित इस जनसभा में भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई थी इसी बीच धक्का-मुक्की हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। वहीं भगदड़ मचने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने जनसभा को तत्काल ही रद्द कर दिया।