गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हुआ अस्पताल में भर्ती, वकील ने किया तबियत बिगड़ने का दावा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को देर रात भटिंडा जेल से फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बिश्नोई के वकीलों का कहना है कि उसके पेट में इन्फेक्शन हुआ है और बुखार भी है। बिश्नोई के वकीलों के मुताबिक वो 4 जुलाई से उपवास पर था और इस दौरान उसे पीलिया की शिकायत हुई जिससे की उसकी तबीयत और बिगड़ गई। बिश्नोई पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से अस्पताल लाया गया। सूत्रों के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पंजाब पुलिस और स्पेशल सेल के बीच अनबन की खबरें भी आ रही है। लॉरेंस बिश्नोई को एक्सटॉर्शन के मामले में दिल्ली लाया जाना है लेकिन पंजाब पुलिस ने फोर्स न होने का हवाला देकर उसे दिल्ली लाने से मना किया।