इस बार के ‘तहलका’ के अंक में हमारी विशेष रिपोर्ट गुजरात और हिमाचल विधानसभा के चुनाव नतीजों में भाजपा और कांग्रेस की जीत पर है। हालाँकि गुजरात में यह पहले से तय दिख रहा था; लेकिन जिस आसानी और अन्तर से भाजपा ने जीत हासिल की, वह नि:सन्देह यह साबित करता है कि गृह राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन अपील न केवल बरक़रार है, बल्कि और बढ़ी है। नतीजों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया- ‘धन्यवाद गुजरात’। उन्होंने आगे लिखा- ‘अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं अभिभूत हूँ। लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया और साथ ही इच्छा व्यक्त की कि वे इस गति को चाहते हैं। मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूँ।’
गुजरात के इस नतीजे की गूँज कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सुनी जा सकती है। हालाँकि यहाँ यह भी दिलचस्प है कि हिमाचल के विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। गुजरात में लाभ पाने वाली दूसरी लाभार्थी आम आदमी पार्टी (आप) है, जिसने शून्य लोकसभा सांसदों के साथ भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है। यह कोई छोटी बात नहीं है कि आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात को एक राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए चुना, जहाँ उसे जबरदस्त उछाल के साथ 12.9 फ़ीसदी वोट मिले। नियमों के अनुसार, एक राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए चार राज्यों में कम-से-कम छ: फ़ीसदी वोट शेयर की आवश्यकता होती है। आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली में सत्ता में है और उसके पास गोवा में दो विधायक हैं। गुजरात में भी उसने पाँच सीटें जीतीं। इससे अब इस तेज़ी से उभरती पार्टी की विस्तार योजनाओं को बल मिल सकता है।