गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री मामले में बीबीसी को दिल्ली हाईकोर्ट का समन
दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुजरात के एक एनजीओ की ओर से दायर मानहानि मामले में बीबीसी को समन जारी किया है। यह समन गुजरात दंगों पर बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री के मामले से जुड़ा है।
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने गुजरात के एनजीओ, जस्टिस ऑन ट्रायल की तरफ से दायर मामले में ये समन जारी किया है। इसे सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि यह दलील दी गई है कि ये डाक्यूमेंट्री देश और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा और प्रधानमंत्री के खिलाफ मानहानि पूर्ण आरोप और जातिगत कलंक लगाती है। याचिका पर समन जारी किया गया है।