गणेश उत्सव की धूम कम होने से  मूर्ति विक्रेता परेशान

भले ही दिल्ली में कोरोना का कहर नहीं है पर दिल्ली सरकार द्दारा कोरोना के कहर को रोकने के लिये गणेश चतुर्दशी के पर्व को इस बार भी सार्वजनिक स्थल पर धूमधाम से ना मनाने पर गणेश की मूर्ति बेचने वालों में काफी उदासी और मायूसी है।

गणेश मूर्ति बेचने वालों ने तहलका संवाददाता को बताया कि पिछले साल 2020 में भी कोरोना के मद्देनजर गणेश उत्तव नही मनाया गया था । इस बार भी कोरोना को लेकर फिर से रोक लगने पर उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।