गंभीर स्थिति के बीच दिल्ली में लॉक डाउन एक और हफ्ते के लिए बढ़ा

आक्सीजन की बड़ी कमी और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ के बीच राजधानी दिल्ली में लॉक डाउन एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। कोविड-19 के खराब हालात और खतरे को देखते हुए लॉकडाउन एक हफ्ते बढ़ाने का ऐलान मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किया है।
सीएम केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में अब 3 मई को सुबह 5 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। सीएम ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की जबरदस्त कमी है और दिल्ली सरकार केंद्र के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने ऑक्सीजन की कमी पर कहा कि हमें 490 टन अलॉट किया गया है, लेकिन सप्लाई पूरी नहीं मिल रही है और दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है।

देश में रेकॉर्ड 3,49,691 मामले
इस बीच सरकार के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में एक दिन में कोविड-19 के रेकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए  हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजे आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है।
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,82,751 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.82 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 83.05 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,40,85,110 हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत रह गई है।
मोदी सरकार के पहली मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए भी कोविड-19 वैक्सीन की मंजूरी के बाद कंपनियों ने अपने दाम बढ़ा दिए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट आफ इण्डिया की तरफ से कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत की घोषणा के बाद अब भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन कोवैक्सीन की कीमत बढ़ा दी है। नए फैसले के बाद अब राज्य सरकारों को प्रति खुराक 600 रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि हैदराबाद की इस कंपनी की यह वैक्सीन निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये की होगी।