शेयर बाजार नए हफ्ते पहले दिन बहुत खराब शुरुआत के साथ खुला। जहाँ सेंसेक्स 1427 अंक गिरकर 52,875 पर आ पहुंचा वहीं निफ्टी 409 अंक गिरकर 15,792 पर लुढ़क गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजार के गिरने का एक कारण ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत और यूएस के आंकड़े जारी होना है। आज बीएसई सेंसेक्स 1427 अंकों की गिरावट के साथ 52,875 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखा जबकि एनएसई 409 अंकों गिरावट के साथ 15,792 के स्तर पर था।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.29 लाख करोड़ रुपये घट गया जबकि एलआईसी सबसे ज्यादा नुकसान में दिखा है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार की बात करें कारोबार के शुरुआती घंटों के दौरान वैश्विक संकेत भी कमजोर रहे। डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2.73 फीसदी, एसएंडपी 500 2.91 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 3.52 फीसदी गिरा है।
सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 314 अंक या 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 15,871 पर कारोबार करता हुआ देखा गया। वॉल स्ट्रीट पर, शुक्रवार के व्यापार ने संकेत दे दिया था कि निवेशक इस हफ्ते क्या देखने वाले हैं। अमेरिकी शेयरों ने जनवरी के बाद से अपना सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की है।
भारत में एसजीएक्स निफ्टी सोमवार के कारोबार से पहले भारी नुकसान के साथ नीचे था। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.29 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।
सबसे अधिक नुकसान में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रही। बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली का दौर चला। बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,465.79 अंक यानी 2.63 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 382.50 अंक यानी 2.31 फीसदी का नुकसान देखा गया।