क्या इंसानी दिमाग़ को बौना कर देगा एआई?
चैट जीपीटी से जुड़े कुछ हैरान करने वाले मामले ग़लत जानकारी ओपन एआई (ह्रश्चद्गठ्ठ ्रढ्ढ) के चैट जीपीटी को लेकर बढ़ी जिज्ञासा में हुए प्रयोगों से सामने आये कुछ तथ्यों में एक उदाहरण हरियाणा को लेकर ही मिल गया। चैट जीपीटी से साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों के परिदृश्य को लेकर हुए सवाल किया, तो चैट जीपीटी ने हैरानी भरे जवाब दिये। उसने बताया कि इनेलो नेता अभय चौटाला ने मूल पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी जननायक जनता पार्टी बना ली है।
इतना ही नहीं, उसने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला का छोटा भाई तक बता दिया, जबकि सच्चाई यह है कि पार्टी अभय चौटाला ने नहीं, बल्कि उनके बड़े भाई अजय चौटाला ने बनायी थी। वहीं दुष्यंत चौटाला अभय के नहीं, बल्कि दिग्विजय चौटाला के बड़े भाई और अजय चौटाला के बेटे हैं। इसी तरह चैट जीपीटी ने आम आदमी पार्टी को 2019 में ही मज़बूत बता दिया, जबकि सच्चाई हर कोई जानता है कि 2019 में आम आदमी पार्टी कहाँ खड़ी हुई थी।
दिग्गजों को बताया विवादित
इस्साक लैटेरेल ने हाल में ट्विटर पर ओपन एआई का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इसमें ओपन एआई ने एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रम्प, कान्ये वेस्ट, व्लादिमीर पुतिन, नरेंद्र मोदी और अन्य दिग्गजों को विवादास्पद माना है। उनके इस ट्वीट पर एलन मस्क ने शेयर भी किया। यानी अगर आँख मूँदकर इस पर विश्वास कर लें, तो इस पर काफ़ी विवाद हो सकता है। हालाँकि इस घटना पर यूजर्स का अलग मत है। उनका कहना है कि ओपन एआई ने अपनी लिस्ट मीडिया कवरेज के आधार पर सामने की है। इसलिए ओपन एआई की इसमें कोई ग़लती नहीं है।
चैटबॉट ने कहा- मुझसे प्यार करो