देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों में कुछ कमी आई है। पिछले 24 घंटे में यह संख्या 392 रही जबकि पिछले एक महीने में कई बार 500 के पार जाती भी दिख रही थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक जानलेवा वायरस अभी बरकार है, लेकिन नए मामलों में अब कुछ कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 923 नए मामले सामने आए हैं।