कोलंबिया प्लेन क्रैश: इमारत से टकराया एक छोटा विमान, आठ लोगों की मौत

कोलंबिया के बोगोटा में सोमवार को आठ लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान कोलंबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेडेलिन के रिहायशी इलाके में विमान एक घर की ऊपरी मंजिल से टकराने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गर्इ हैं।

इस विमान ने सुबह के समय ओलाया हेरेरा से एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और हादसा होने से पहले पायलट ने इंजन में खराबी की सूचना भी दी थी किंतु वह हादसे को टालने में असमर्थ रहे।