देश में हो रहे आईपीएल 2021 के दौरान पिछले दो दिनों में कई खिलाड़ियों और स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद 14वें संस्करण के सभी मैच फिलहाल टाल दिए गए हैं। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मंगलवार दोपहर बताया कि फिलहाल टूर्नामेंट को स्थगित किया गया है। हम देखेंगे कि इसे आगे पूरा कराया जा सकता है, या नहीं। इससे जाहिर है कि बचे हुए 31 मैच री-शेड्यूल किए जा सकते हैं।
राजीव शुक्ला ने कहा कि हम देखेंगे कि क्या इस साल आईपीएल आयोजन के लिए कोई उपयुक्त समय मिल सकता है। यह सितंबर हो सकता है लेकिन अभी यह केवल कयास होंगे। अभी की स्थिति यह है कि हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं। लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने एजेंसी से कहा कि टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है।