ताइवानी वेबसाइट पर साइबर अटैक के बीच चीन का सैन्य अभ्यास शुरू

ताइवान की वेबसाइट पर साइबर अटैक के बीच चीन ने ताइवान के ईर्द-गिर्द अपना सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर  नैंसी पेलोसी की 24 घंटे से भी कम चली ताइवान की यात्रा के बाद चीन ने यह अभ्यास शुरू किया है।

पेलोसी की इस यात्रा से पैदा हुआ तनाव अब और बढ़ गया है और इससे चीन और अमेरिका के बीच तनातनी गंभीर स्तर पर पहुँच गयी है। ताइवान को अपना हिस्सा कहने वाला चीन ने पेलोसी की ताइवान यात्रा को अपने ऊपर हमले की तरह देख रहा है।

उधर पेलोसी की यात्रा के बाद चीन की तरफ से दी गयी धमकियों से बेपरवाह ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने कहा कि इनका देश झुकेगा नहीं। इससे पहले पेलोसी ने ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन संग मुलाकात में कहा था कि अमेरिका  ताइवान को लेकर अपनी प्रतिबद्धताओं से पीछे नहीं हटेगा और हमें अपनी दोस्ती पर गर्व है।