देश–दुनिया में कोरोना के नये स्वरूप आँमिक्रोन को लेकर मचे हडकंप से लोगों में फिर डर और भय बढ़ने लगा है। हांलाकि, केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद राज्यों ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं दिल्ली सरकार ने हर संभव आँमिक्रोन जैसे वेरिएंट से निपटने के लिये डाँक्टरों को तैयार रहने को कहा है।
बताते चलें, कोरोना का कहर 2020 मार्च से देश –दुनिया में कहर मचा रहा है। जिसके चलते लाखों लोगों की जाने गयी है और करोड़ो लोग कोरोना जैसी बीमारी की चपेट में आये है। तब से लोगों के बीच एक भय है कि कहीं कोरोना का नया वैरिएंट फिर से लाँकडाउन जैसी स्थिति लाने को मजबूर न कर दें।
कोरोना के आँमिक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर एक ओर डाँक्टरों ने सावधान रहने की बात कहीं है। तो वहीं व्यापारियों और छात्रों ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा है कि अगर फिर से कोरोना का कहर बढ़ा तो आने वाले दिनों में फिर से मुसीबत न बढ़ जाये।