कोरोना की तीसरी लहर सितंबर-अक्टूबर में संभव : नीति आयोग

भारत सरकार की ओर से नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत ने शुक्रवार को कहा कि देश ने कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना काफी अच्छी तरह से किया है। इसी के चलते अब संक्रमण के नए मामलों के साथ ही इससे होने वाली मौतों की संख्या में निरंतर कमी दर्ज की जा रही है। उन्होंने साथ ही तीसरी लहर से निपटने के लिए आगाह किया भी किया है ताकि तैयारियां समय से पूरी की जा सकें। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अगली लहर में युवा और बच्चे ज्यादा गिरफ्त में आ सकते हैं।

वीके सारस्वत ने कहा कि कोरोना महामारी के विशेषज्ञों ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि कोविड-19 की तीसरी लहर आनी तय है और इसके देश में सितंबर-अक्तूबर के बीच शुरू होने की आशंका है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने संक्रमण के मामले में काफी हद तक अच्छा किया है। हमने कोविड-19 की दूसरी लहर का अच्छी तरह सामना किया।

नीति आयोग के सदस्य ने कहा कि हमारे विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और तकनीकी मदद, ऑक्सीजन बैंक बनाना, बड़ी संख्या में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए उद्योग स्थापित करके हम इस पर काफी हद तक काबू में कर सके हैं। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए रेलवे, हवाई जहाज और सेना का भी इस्तेमाल किया गया है।