कैरेबियाई दौरे के लिए टी-20 टीम में युवा खिलाड़ी शामिल, पंड्या कप्तान

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए 30 साल से कम आयु की टी-20 की टीम का चयन किया है। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को ‘आराम’ दिया गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम की बागडोर सौंपी गयी है जबकि बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उनके डिप्टी होंगे। अजित अगरकर के चयन समिति का अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली टीम है जिसका चयन किया गया है। इसमें प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा भी पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह दी गयी है। चयन समिति ने बुधवार शाम जिस टीम की घोषणा की वह वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई द्वीप और फ्लोरिडा, अमेरिका में खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी।