महाराष्ट्र मे राजनीतिक संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। और नई सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गुट की कवायद शुरू हो गर्इ है।
हालांकि शिंदे ने कहा है कि फिलहाल सरकार गठन को लेकर भाजपा से किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है किंतु सरकार गठन के मद्देनजर कितने मंत्री पद होंगे और किसे दिये जाएँगे इस पर जल्द से जल्द चर्चा की जाएगी।