कांग्रेस पार्टी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन में स्वराज इंडिया के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने भी हिस्सा ले लिया है।
भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने की वजह योगेंद्र यादव ने कहा कि, “मैं बिल्कुल कांग्रेस का नहीं हूं बल्कि मैं तो अपनी पार्टी का बिल्ला लगा के चल रहा हूं। मैं यहां आज इसलिए हूं क्योंकि जो लोग देश को तोड़ने की बजाय जोड़ने का काम कर रहे हैं। मैं उनके साथ हूं, कल अगर कोई और पार्टी भी ऐसी कोशिश करेगी तो उसको भी समर्थन देंगे।“
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में योगेंद्र यादव का कहना है कि सारा विपक्ष सरकार के लिए चुनौती पेश कर सकता है और इसी क्रम में कांग्रेस ने पहल की है, ऐसे में भारत जोड़ो पहल चलाने की जरूरत है इसलिए हम यहां जुटे हैं।