कांग्रेस टास्क फ़ोर्स की बैठक सोमवार को, 2024 के चुनाव को लेकर रणनीति पर की जाएगी चर्चा

दो राज्यों में विधानसभा चुनाव और राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की टॉस फ़ोर्स की सोमवार को बैठक करने जा रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद यह किसी भी तरह की पहली अहम बैठक होगी।

इस बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। टास्क फ़ोर्स में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, प्रियंका गांधी और सुनील कनुगोलू हैं।