जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कश्मीर के हैदरपोरा में हुई एक मुठभेड़ में दो व्यापारियों को मारे जाने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सुरक्षा बलों ने उन्हें आतंकियों का सहयोगी बताया था जबकि परिजनों ने इसे गलत बताते हुए इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था। इन लोगों के शव भी दूर जाकर दफनाए गए थे, जिसका विरोध हुआ था।
इस घटना में चार लोग मारे गए थे जिनमें यह दो व्यापारी भी शामिल। पुलिस ने इन दोनों दो आतंकियों का सहयोगी बताया था। इस बीच कश्मीर के राजनीतिक गुपकार गठबंधन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पूरी घटना की जांच की मांग की है। हालांकि, अब एलजी ने अब इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
इस बीच कश्मीर में पिछले 48 घंटे के दौरान पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। घाटी के कुलगाम जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में यह आतंकी मारे गए। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने पिछली रात जम्मू के सिधड़ा में तीन लोगों को 43 लाख रूपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। यह लोग आतंकियों के सहायक बताये गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर के कुलगाम जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। उधर सुरक्षा बलों ने जम्मू के कश्मीर की तरफ जाने वाले सिधड़ा पुल के पास 43 लाख की नकदी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि तीनों लोग आतंकियों के सहायक थे और यह पैसा आतंकियों तक पहुँचाया जाना था। पुलिस के मुताबिक यह लोग पैसा पंजाब से लेकर दक्षिण कश्मीर जा रहे थे।