कर्नाटक: नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार समेत अन्य 8 विधायकों ने ली शपथ

कर्नाटक में आज (यानी शनिवार) नर्इ सरकार का गठन हुआ है। बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह  आयोजित किया गया। सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद, डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली साथ ही अन्य 8 विधायकों ने शपथ ली। राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने उन्हें पद की शपथ दिलवार्इ।

डॉ जी परमेश्वर (दलित नेता), के. एच. मुनियप्पा, के. जे. जॉर्ज, एम. बी. पाटिल (लिंगायत नेता), सतीश जारकीहोली (नायक समुदाय), प्रियांक खरगे (दलित नेता), रामलिंगा रेड्डी, और बी. ज़ेड. ज़मीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली।

यह दूसरी बार है जब सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू समेत कांग्रेस पार्टी व तमाम विपक्षी नेता इस शपथग्रहण समारोह में शामिल रहें। हालांकि सोनिया गांधी इस मौके पर मौजूद नहीं थी।

आपको बता दें, शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम को होगी और चुनाव दौरान किए गए वादों को इम्प्लीमेंट किया जा सकता है।। जैसा की राहुल गांधी कहते आए है कि पहली बैठक में वे सभी वादे पूरा करेंगे। तो आज शाम की बैठक इस लिहाज से बेहद खास है।