कन्हैया लाल के शरीर पर मिले 26 चोटों के निशान

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड से इलाके में तनाव पसरा हुआ है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि 46 वर्षीय दर्जी कन्हैया लाल के शरीर पर 26 चोटों के निशान थे, किंतु यह स्पष्ट नहीं है कि यह सभी निशान चाकू के है।

कन्हैया लाल अपनी दुकान पर काम कर रहे थे तभी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने उनपर हमला किया था। चाकू से वार कर इस पूरी घटना का उन्हें वीडियो भी बनाया जिसे कुछ समय पश्चात सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

हालांकि पुलिस ने हमले में कथित रूप से शामिल रियाज अख्तरी, गौस मोहम्मद और हमले में कथित रूप से शामिल तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों मुख्य आरोपियों को भीम कस्बे से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे दोनों भागने की कोशिश कर रहे थे।