मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन हरियाणा आने वाले समय मे फील्ड में सक्रिय पत्रकारों के लिए साल में एक बार 3 अवार्ड शुरू करने जा रही है।एक अवार्ड देश के चोटी के व महान पत्रकार पँजाब केसरी अमर शहीद लाला जगतनारायण अवार्ड होगा,दूसरा पुरस्कार-पत्रकारिता रत्न भी शुरु किया जाएगा।धरणी ने कहा कि
18 सितंबर को अम्बाला किंगफिशर पर्यटन स्थल पर होने वाली संगोष्ठी व प्रांत स्तरीय कार्यक्रम में 3 पूर्व,सीनियर पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा वहीं हरियाणा में अलग अलग फील्ड में सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक दर्जन के करीब महत्वपूर्ण लोगों को एम डब्ल्यु बी द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।18 सितंबर के कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ पत्रकारिता जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां भी आ रही है।मीडिया वेलबिंग एसोशियेशन द्वारा नई पहल की शुरुआत की गई है कि प्रांतीय स्तर के कार्यक्रमों में पूर्व पत्रकारों व समाज सेवी व्यक्तियों को उत्कृष्ट सेवायों के लिए सम्मान दिया जाएगा।
मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी उपरांत 18 सितंबर को अम्बाला किंगफिशर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि सीनियर पत्रकार अश्विनी दत्ता(यमुनानगर),पूर्व पत्रकार कृष्ण भारद्वाज(चंडीगढ़),शिवनाथ कपूर(नीलोखेड़ी) व हरियाणा में सामाजिक सक्रियता के लिए डॉक्टर प्रवीण मल्होत्रा(पानीपत),डॉक्टर पंकज शोरी(पंचकुला),डॉक्टर गुरविंदर बल(पंचकुला),विशाल कुमार(नुहू),जदगीश(पंचकुला),अक्षिल(पंचकुला), कमल(गुरुग्राम), प्रवीण(डी पी आर ओ,पुल्स मुख्यालय),
प्रो.एस एल साहनी (यमुनानगर) व अन्य को सम्मानित किया जाएगा।
धरणी ने बताया कि एम डब्ल्यु बी की संगोष्ठी में गृह मंत्री श्री अनिल विज मुख्यातिथि, अध्यक्षता दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल, विशिष्ठ अतिथि दैनिक उत्तम हिंदु के प्रधान संपादक श्री इरिविन खन्ना,मुख्य वक्ता-प्रसार भारती के सलाहकार श्री ज्ञानेन्द्र भरतरिया होंगे। उन्होंने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोशिएशन हरियाणा के द्वारा हरियाणा में पत्रकारों के लिए 10-10 लाख रुपये के दुर्घटना,मृत्यु बीमा योजना के तहत यूनियन से जुड़े पत्रकारों के बीमे करवाए जा रहे है।इस क्रम में पहली सूची में शामिल पत्रकारों को इंड्यूजल बीमा पॉलिसी व बीमा कम्पनी की तरफ से जारी स्मार्ट कार्ड 18 सितंबर को अम्बाला कैंट किंगफिशर(हरियाणा टूरिज्म) में यह योजना हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा प्रदान की जाएगी।