वरिष्ठ फिल्म अभिनेता/निदेशक अनुपम खेर ने और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के चेयरमैन पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे का कारण अपना ”व्यस्त कार्यक्रम” बताया है।
गौरतलब है कि खेर को २०१७ में ही फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का चेयरमैन चुना गया था। उस समय यह संस्थान लंबे वक्त से विवाद में घिरा था। उनसे पहले गजेंद्र चौहान चेयरमैन थे जिनके कार्यकाल में काफी बवाल हुआ था। इसके बाद सरकार को उन्हें हटाकर अनुपम खेर को चेयरमैन बनाना पड़ा था। गजेंद्र को २०१५ में जब एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया गया था, तब बहुत विरोध-प्रदर्शन हुआ था। तब १८ हफ्ते तक छात्रों ने हड़ताल और अनशन किया था।
अनुपम खेर ने एक साल के बाद ही इस्तीफा दे दिया है हालाँकि चेयरमैन का कार्यकाल तीन साल का होता है। अब देखना है कि सरकार इस मसले पर क्या फैसला लेती है। अनुपम के चेयरमैन रहते एफटीआईआई में विवाद ठन्डे पड़ गए थे और काम सही तरीके से चल रहा था।