उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, धनखड़ और अल्वा में टक्कर

देश का नया उपराष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान शुरु हो गया है। इस चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए की तरफ से पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ जबकि विपक्षी खेमे से पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा उम्मीदवार हैं।

राष्ट्रपति चुनाव की तरह उप राष्ट्रपति चुनाव में भी सत्तारूढ़ एनडीए की स्थिति मजबूत दिखती हैं, हालांकि, उपराष्ट्रपति चुनाव में कुछ राजनीतिक दल कांग्रेस (विपक्ष) की उम्मीदवार अल्वा के साथ हैं। हालांकि, ममता बनर्जी की टीएमसी ने इस चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया है जिसका लाभ भाजपा प्रत्याशी को मिलेगा।