उधमपुर के पास सेना हेलीकॉप्टर के हादसे में दो पॉयलट की मौत

जम्मू के उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास सेना के एक हेलीकॉप्टर हादसे में दो पॉयलट की मौत हो गयी है। चीता हेलीकॉप्टर सुबह हादसे का शिकार हो गया था। घायल दोनों पॉयलट को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा जम्मू के उधमपुर जिले के पटनीटॉप इलाके में शिवगढ़ धार में हुआ। हेलीकाप्टर में दो ही लोग सवार थे। खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ। घटना में पायलट और को-पायलट घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।