कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में 50 सीटों पर महिला प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। प्रियंका गांधी ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि 125 उम्मीदवारों में से 40 प्रतिशत महिलाएं और 40 प्रतिशत युवा है।
उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस के उम्मीदवारों में महिलाओं के साथ-साथ कुछ पत्रकार, संघर्षशील महिलाएं शामिल है। आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया।
गांधी ने आगे कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है। उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने नोएडा से टिकट दिया है। कि वे अपना संघर्ष जारी रखें, जिस सत्ता के जरिए उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद फ़रुखाबाद से, प्रदेश कांग्रेस नेत्री सुप्रिया एरॉन, हस्तिनापुर से अर्चना गौतम, उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक नगरी नोएडा से पंखुरी पाठक, रामपुर खास से आराधना मिश्रा, शिकोहाबाद से शशि शर्मा, शाहजहांपुर से आशा कार्यकर्ता पूनम पांडेय, लखनऊ सेंट्रल से एनआरसी-सीएए के खिलाफ आंदोलन करने वालीं सदफ ज़ाफ़री कांग्रेस के उम्मीदवार बनी।