उज्जैन रेप मामला: ऑटो पर मिले खून के धब्बे, ऑटो ड्राइवर और चार अन्य लोगों से पूछताछ जारी

उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ नीलगंगा इलाके में रेप हुआ बुधवार को रेप हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक 38 साल के ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राकेश है इसके ऑटो पर खून के धब्बे मिले हैं। साथ ही अन्य 4 लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि पीड़िता उज्जैन के जीवन खीरी इलाके से ऑटो में बैठी थी। और सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पीड़िता ऑटो में चढ़ रही है। फिलहाल ऑटो की फोरेंसिक जांच की जा रही है।