उच्चतम न्यायालय को सोमवार नए पांच न्यायाधीश मिले है। शीर्ष अदालत में कुल न्यायाधीशों की संख्या 32 हो गई हैं। उच्चतम न्यायालय के लिए स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या 34 है।
इन पांच न्यायाधीशों के नाम जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस पीवी संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस मनोज मिश्रा है।
जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस पीवी संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस मनोज मिश्रा
सोमवार को राजस्थान, पटना और मणिपुर के उच्च न्यायालयों के तीन मुख्य न्यायाधीशों जिनमें न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा ने शपथ ली है।
अदालत के नए भवन में सभागार में कार्यक्रम को आयोजित किया गया और भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) द्वारा उन्हें शपथ दिलाई गई।
इन पांच न्यायाधीशों में सबसे वरिष्ठ न्यायमूर्ति मित्तल है। उनका मूल कैडर इलाहाबाद उच्च न्यायालय है और वे पिछले साल 14 अक्टूबर से राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे।