इमरान ने की मोदी की तारीफ़, पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ पर जड़े भ्रष्टाचार के आरोप

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है। उन्होंने अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को जहां भ्रष्ट बताया वहीं कहा कि मोदी के विपरीत शरीफ के पास देश से बाहर जितनी संपत्ति हैं उतनी दुनिया के किसी नेता के पास नहीं।

अपनी पार्टी की एक जनसभा में इमरान ने कहा – ‘मुझे किसी एक देश के बारे में बताइए, जिसके प्रधानमंत्री या शीर्ष नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति हो। यहां तक कि हमारे पड़ोसी देश में, पीएम मोदी के पास भारत के बाहर कितनी संपत्ति है? कोई सोच भी नहीं सकता कि नवाज के पास विदेशों में कितनी संपत्ति है।’