अफगानिस्तान में एक शिया मस्जिद में गुरुवार को हुए धमाके में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। तीन दिन पहले ही काबुल के शिया स्कूल में हुए धमाके में भी काफी लोगों की जान चली गयी थी।
रिपोर्ट्स के यह ब्लास्ट देश के उत्तरी इलाके में मौजूद मजार-ए-शरीफ की मस्जिद हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। मजार-ए-शरीफ के तालिबान कमांडर मोहम्मद आसिफ वजीरी ने मीडिया को बताया कि धमाके में कम से कम 20 लोगों की जान चली गयी है या वो घायल हुए हैं। वजीरी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट नंबर दो में शिया मस्जिद में यह धमाका हुआ।