केन्द्र और दिल्ली सरकार के तहत आने वाले अस्पतालों में पिछले सप्ताह से शुरू हुई ओपीडी के चलते फिर अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। बताते चलें जनवरी माह में कोरोना के कहर के चलते सरकारी अस्पतालों की ओपीड़ी बंद कर दी गयी थी। जैसे ही ओपीडी चालू हुई देश के कौने-कौने से मरीज इलाज कराने के लिये एम्स, सफदरजंग, लोकनायक अस्पताल और जीबी पंत सहित अन्य अस्पतालों में आने लगे है।
लेकिन अब उनकाे ओपीडी कार्ड बनवाना मुश्किल हो रहा है। वहीं आॉपरेशन सहित अन्य जांचों के लिये काफी दिनों के बाद की तारीख मिलने लगी है। एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के चलते स्वास्थ्य सेवायें काफी प्रभावित हुई है। उनका कहना है कि गैर कोरोना रोगियों काे इलाज कराना मुश्किल साबित हो रहा है।