एशियाई देशों से अमेरिका के खिलाफ एकजुट होने की अपील करते हुए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को ‘वैश्विक सुरक्षा पहल’ का प्रस्ताव रखा है। एशिया वार्षिक सम्मेलन 2022 के बोआओ फोरम के उद्घाटन समारोह में जिनपिंग ने वैश्विक सुरक्षा के लिए छह सूत्री प्रस्ताव का उल्लेख किया।
जिनपिंग ने हिंद-प्रशांत रणनीति को लेकर अमेरिका पर सीधा हमला करते हुए कहा कि ‘एशियाई देशों को बाहरी ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।’ जिनपिंग ने कहा – ‘सभी देशों को बातचीत और परामर्श के माध्यम से आपसी मतभेदों और विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने को लेकर प्रतिबद्ध होना चाहिए।’
चीनी नेता ने कहा – ‘सभी देशों को पारंपरिक और गैर-पारंपरिक दोनों ही क्षेत्रों में सुरक्षा बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध होना चाहिए। साथ ही क्षेत्रीय विवादों, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा और जैव सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों पर एकजुट होकर काम करना चाहिए।’
जिनपिंग का बयान विवादित दक्षिण चीन सागर में विभिन्न देशों को चीन के खिलाफ एकजुट करने की अमेरिकी कोशिश पर निशाना साधने के रूप में देखा जा रहा है।
बता दें विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन अपने आक्रामक विस्तार का विरोध करने वाली अमेरिका की हिंद-प्रशांत रणनीति की आलोचना करता रहा है।