अमिताभ की सुरक्षा में लगे हेड कांस्टेबल को डेढ़ करोड़ सालाना, हुई कार्रवाई

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड रहे मुंबई पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र शिंदे अपनी कमाई को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फीस की जानकारी मिलने पर अब पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने शिंदे का तबादला कर दिया है। जितेंद्र पर आरोप लगाया गया है कि अमिताभ बच्चन उनको सालाना 1.5 करोड़ रुपये बतौर तनख्वाह देते थे।

जैसे ही इसकी जानकारी आला अफसरों को मिली तो जितेंद्र शिंदे के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है। शिंदे 2015 से अमिताभ के साथ सुरक्षा में लगे हुए हैं। चर्चा यह भी है कि वे अपनी निजी सुरक्षा एजेंसी भी चलाते हैं। यह खबर कुछ लोगों को हजम नहीं हुई और इसकी शिकायत आला अफसरों तक पहुंचाई, जिसके बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर में इस पर कार्रवाई की है। उनको बच्चन की सुरक्षा से हटा दिया गया है।

मुंबई में पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने पदभार संभालने के साथ ही फरमान जारी किया था कि कोई भी पुलिसकर्मी एक पद पर, एक पुलिस स्टेशन में चार साल से अधिक समय तक नहीं रह सकता है। विभाग का कहना है कि इसी नियम के तहत शिंदे का तबादला डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में कर दिया गया। पेमेंट के भुगतान को लेकर अमिताभ बच्चन के अकाउंट डिपार्टमेंट से भी जानकारी मांगी जा सकती है। हालांकि शिंदे ने डेढ़ करोड़ रुपये सालाना लेने की खबर को सही नहीं बताया है।