केंद्र सरकार के दिल्ली में इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वार मेमोरियल) में विलय करने की कोशिश को लेकर विपक्ष ने उसपर हमला किया है। काग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि ‘सरकार वीर जवानों के देशप्रेम और बलिदान को समझ नहीं पा रही है’। बता दें आज 3.30 बजे एक कार्यक्रम में दोनों को एक दूसरे में मिला दिया जाएगा। सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि अमर जवान ज्योति को बुझाया नहीं जा रहा है बल्कि उसका राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वार मेमोरियल) पर जल रही लौ में ‘विलय’ किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके आज कहा – ‘बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम और बलिदान नहीं समझ सकते। कोई बात नहीं। हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे!’
याद रहे दिल्ली के इण्डिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति को सैनिकों के अपूर्व शौर्य के राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में मान्यता हासिल है। अमर जवान ज्योति की स्थापना भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे। भारत ने यह युद्ध महज 14 दिन में जीत लिया था और बांग्लादेश का गठन हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी, 1972 को अमर जवान ज्योति का उद्घाटन किया था।