अब देश में ही बनेंगे हाई स्पीड पहिये और पटरी- अश्विनी वैष्णव

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि भारत अब हाई स्पीड पहिया, पटरी और हाई स्पीड रेल अब देश में ही बनाया करेगा। यह सब अब तक इंपोर्ट किया जाता रहा है किंतु अब भारत आने वाले समय में एक्सपोर्ट भी करेगा।

बता दें इस संबंध में आज ही टेंडर निकाला गया है इस एग्रीमेंट का नाम ‘मेक इन इंडिया व्हील एग्रीमेंट’ है। इसके अंतर्गत 120kmph से ज्यादा की स्पीड में ट्रेनों में हार्इ स्पीड विल की जरूरत होती है।