अब घर बैठे मिलेगी शराब

दिल्ली सरकार लाने वाली है पैगाम, जिससे लोग घर बैठे लगा सकेंगे जाम, इसी कड़ी में आबकारी नीति के तहत दिल्ली सरकार इस मसौदा की रूपरेखा तैयार कर रही है। ताकि लोगों को घर बैठे क्वालिटी वाली शराब मिल सकें।
सरकार का मानना है कि शराब की तस्करी और नकली शराब को रोकने के लिये सरकार होम डिलीवरी करेगी। होम डिलीवरी से सरकार के साथ-साथ शराब पीने वालों को लाभ मिलेगा। उनको घरों बैठे शुद्ध शराब मिलेगी। नकली शराब के सेवन से बचेगें और ब्लैक में शराब नहीं लेनी होगी । साथ ही शराब की दुकानों के बाहर लम्बी-लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।