अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के हमले में 8 की मौत

अफगानिस्तान में आतंकी हमलों का दौर जारी है। नई घटना में देश की राजधानी काबुल में शुक्रवार देर रात एक मस्जिद के नजदीक हुए ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 18 लोग घायल हुए हैं। यह ब्लास्ट आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ब्लास्ट एक वाहन में हुआ। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना वेस्ट काबुल के शिया बहुल सर-ए करेज इलाके में हुआ।