दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास हुए दर्दनाक बीएमडब्ल्यू कार हादसे में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। पुलिस ने आरोपी बीएमडब्ल्यू कार चालक गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, जैसे ही आरोपी महिला को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली, पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि रविवार दोपहर हुए इस भीषण हादसे में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात 52 वर्षीय नवजोत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। हादसे के वक्त हरि नगर निवासी पति-पत्नी बंगला साहिब गुरुद्वारे से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे।
इस बीच, मृतक नवजोत सिंह के बेटे ने एक गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि अगर दुर्घटना के बाद उनके पिता को 20 किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल ले जाने के बजाय पास के किसी अस्पताल में भर्ती कराया जाता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।