बिलासपुर: जिले का दूसरा रेलवे स्टेशन इस महीने के अंत तक जीर्णोद्धार हो जाएगा। जिसके लिए भारत सरकार ने 14 करोड़ रूपये जारी कर दिए है। स्टेशन का जीर्णोद्धारअमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन ने छोटे स्टेशनों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अमृत भारत योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत छोटे स्टेशनों की अपग्रेडेशन और नवीनीकरण किया जाएगा। बिलासपुर के उसलापुर स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है। वर्तमान में बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन में यात्री गाड़ियों और मालगाड़ियों के दबाव को कम करने के लिए दुर्ग से बिलासपुर आने वाली चार मुख्य ट्रेनों को उसलापुर रेलवे स्टेशन से होकर चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से उसलापुर स्टेशन में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। बिलासपुर डिवीजन में अमृत भारत योजना के तहत उसलापुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, शहडोल, अंबिकापुर, अनूपपुर सहित करीब 49 छोटे-बड़े स्टेशनों को शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार उसलापुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम पूरा करने के लिए ठेकेदार को 28 फरवरी के बजाय मार्च अंतिम का टारगेट दिया गया है।
बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन के एयरपोर्ट जैसे स्तर तक पहुंचाने के लिए लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। विभिन्न स्टेशनों के लिए राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें उसलापुर स्टेशन को 14 करोड़ रुपए, पेण्ड्रा को 7.03 करोड़ और शहडोल को 16.03 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।