नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत दी है। इस मामले के दौरान ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत का विरोध नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह से कहा कि वे मीडिया में इस केस के बारे में बयान ना दें। जमानत की शर्तें निचली अदालत तय करेगी। इस निर्णय के बाद दिल्ली की मंत्री सह आप की नेता आतिशी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह को जमानत देने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने जमानत की खबर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा सत्यमेव जयते।