नयी दिल्ली , श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके तीन दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं । भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति दिसानायके 15 दिसंबर को भारत पहुंच रहे हैं और 17 को श्रीलंका लौट जायेंगे । जायसवाल ने बताया कि वे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे । प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में आपसी हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर बात करेंगे । उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आपसी लाभ और बहुमुखी सहयोग और मजबूत होगा । दिसानायके नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले एक बिजनेस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे सुप्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल बोधगया जायेंगे । अक्टूबर में अपनी श्री लंका यात्रा के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका के राष्ट्रपति को भारत आने का न्यौता दे कर आए थे । चुनाव जीतने के बाद अनुरा कुमारा दिसानायके की ये पहली विदेश यात्रा है ।
अनुरा कुमारा दिसानायके ने 23 सितंबर 2024 को श्री लंका मेंके राष्ट्रपति का पद संभाला था । बाद में उन्होने संसद भंग कर दी। पिछले महीने हुए संसदीय चुनावों में उनकी पार्टी नेशनल पीपुल्स पावर 60 फीसदी से ज्यादा मतों के साथ चुनाव जीती थी । इससे पहले श्री लंका आर्थिक और सामाजिक उथल पुथल से गुजरा था । दो साल पहले दिवालिया घोषित कर दिया गया था और बाद में तख्तापलट भी हुआ । पिछले महीने हुए चुनावों से श्री लंका में स्थिरता आयी है । भारत और श्रीलंका के आपसी संबंध अच्छे रहे हैं । दोनों देशों के बीच समुद्री संबंध बहुत अच्छे हैं हिंद महासागर में श्रीलंका भारत का सबसे निकटतम पड़ोसी देश है ।
रणधीर जायसवाल ने बताया कि श्री लंका प्रधानमंत्री मोदी की सागर ( सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन रीजन ) का अहम हिस्सा है । वैसे भी श्रीलंका भारत की पडोसी पहले विदेश नीति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।