सिसोदिया को राज्य सभा भेजा जाएगा ?

राष्ट्रीय राजधानी में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खास मनीष सिसोदिया को अब पंजाब से राज्यसभा भेजा जा सकता है। चूंकि केजरीवाल की योजनाएं लगभग धराशायी हो चुकी हैं, इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सिसोदिया को राज्यसभा में भेजा जा सकता है। लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के मौजूदा सदस्य संजीव अरोड़ा के जीतने पर राज्यसभा की सीट खाली हो सकती है। सिसोदिया केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं और और उन्हें अस्तित्व बचाने के लिए पार्टी के समर्थन की जरूरत है।